‘बिल्डिंग में बम लगा दिया है, निर्दोषों की जान बचा लो’। जयपुर एयरपोर्ट पर धमकी भरे इस ईमेल के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों ने पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया है। विजिलेंस टीम ई-मेल करने व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार दोपहर CISF की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल भेजकर यह धमकी भेजी गई। धमकी देने वाले ने कोट ग्रुप की ओर से बताकर मेल भेजी है। मेल में लिखा है- इसे धमकी मत मानना।
SHO (एयरपोर्ट) मोतीलाल ने बताया- रविवार को दोपहर करीब 3:15 बजे CISF की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर किसी व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा। एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। पुलिस ने एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की ओर से पूरे एयरपोर्ट परिसर और उसके आस-पास की जांच की। सर्च ऑपरेशन में अभी तक एयरपोर्ट परिसर में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
देश के 12 एयरपोर्ट पर कुछ घंटों में ब्लास्ट की दी धमकी
CISF की ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट सहित देश के 12 एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल में लिखा- जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।
6 महीने में 5वीं बार मिली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
पिछले 6 महीने में यह 5वीं बार है, जब जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे पहले इसी साल 29 अप्रैल, 26 अप्रैल, 16 फरवरी और 2023 में 27 दिसंबर को एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। 29 अप्रैल को एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर टेरेराइजर्स-111 ग्रुप की ई-मेल में आया था, जिसमें जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देश के 6 से ज्यादा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच की, लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।