दिल्ली विधानसभा:शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश,AAP का हंगामा

Front-Page National

दिल्ली विधानसभा: शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश, AAP का हंगामा

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिपोर्ट को सदन में रखा, जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पिछली सरकार ने इस रिपोर्ट को जानबूझकर दबाकर रखा था और इसे सदन में पेश नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने संविधान का खुलेआम उल्लंघन किया है।

रिपोर्ट में क्या था?

रिपोर्ट के मुताबिक, नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसके अलावा, पॉलिसी कमजोर थी और लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई। एक्सपर्ट पैनल ने कुछ सुधारों के सुझाव दिए थे, जिन्हें तब के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नज़रअंदाज कर दिया।

AAP का हंगामा

रिपोर्ट पेश होने से पहले, AAP विधायकों ने सीएम हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के मुद्दे पर हंगामा किया। जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपने भाषण में थे, तो AAP विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, जिसके बाद सदन में 12 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इनमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी भी शामिल थीं।

आतिशी का बयान

सदन से बाहर आने के बाद, आतिशी ने सवाल उठाया कि सीएम हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं। उन्होंने यह भी पूछा, “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं?” आतिशी ने बताया कि AAP सरकार के दौरान हर सरकारी दफ्तर में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई थीं

इस पूरे घटनाक्रम से दिल्ली विधानसभा में राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है।