कराची :- कराची टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 2 रन की बढ़त बना ली है। पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 724 दिन बाद शतक जड़ा। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (113) और डेवोन कॉन्वे (92) ने 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 3 और नौमान अली ने 2 विकेट लिए।
तीसरे दिन पाकिस्तान के 12वें खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान द्वारा टीम की फील्ड सेट करने पर बवाल हुआ। वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट पर 440 रन बना लिए हैं। विलियमसन 105 और ईश सोढी एक रन बनाकर नाबाद हैं। 2 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में चौथे दिन का खेल गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड के लिए सभी ने बनाए रन
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 165/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। डेवोन कॉन्वे 92 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे नंबर पर उतरे केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा। टॉम लैथम 113 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। हेनरी निकोल्स ने 22, डेरिल मिचेल ने 42, टॉम ब्लंडेल ने 47 और माइकल ब्रेसवेल ने 5 रन बनाए। सोढी और विलियमसन नाबाद हैं। टीम ने 136 ओवर में 440 रन बना लिए हैं।
विकेट को तरसा पाकिस्तान
दूसरे दिन के तीसरे सेशन में पाकिस्तान की टीम विकेट को तरस गई थी। तीसरे दिन भी टीम 6 ही विकेट ले सकी। उनके लिए स्पिनर अबरार अहमद को 3 और नौमान अली को 2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट मोहम्मद वसीम के खाते में भी गया।
रिजवान की कप्तानी से हुआ बवाल
तीसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बुखार होने की वजह से मैदान में नहीं उतर सके। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान फील्डिंग करने उतरे। उन्होंने टीम के लिए फील्ड सेट की। इतना ही नहीं कॉन्वे के LBW विकेट के दौरान उन्होंने ही DRS लेने में मदद की।
ICC के नियम अनुसार, 12वां खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान टीम की कप्तानी नहीं कर सकता। उसे DRS या टीम के बाकी फैसले लेने की परमिशन भी नहीं है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद क्लीयर किया कि बाबर की जगह विकेटकीपर सरफराज अहमद कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
विलियमसन ने खत्म किया शतक का सूखा
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 23 महीने और 25 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा। उन्होंने आखिरी बार 3 जनवरी 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 238 रनों की पारी खेली थी। तब से लेकर 27 दिसंबर 2022 तक उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 41 मैच खेले। लेकिन, किसी में भी शतक नहीं जड़ सके।
विराट से 2 कदम पीछे विलियमसन
पाकिस्तानी के खिलाफ शतकीय पारी के साथ ही विलियमसन एक्टिव टेस्ट प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए। डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट में 200 रनों की पारी खेल अपना 25वां टेस्ट शतक लगाया था। दोनों से आगे भारत के विराट कोहली के नाम 27, इंग्लैंड के जो रूट के नाम 28 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम 29 टेस्ट शतक हैं।
ओवरऑल टेस्ट शतकों की बात करें तो भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उनके बाद साउथ अफ्रीका के जैक कालिस ने 45 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 41 शतक जड़े हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड के ओपनर्स टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 318 बॉल पर 183 रन की पार्टनरशिप की। यह पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में ओपनिंग विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। उनसे पहले 2001 में मैथ्यू बेल-मार्क रिचर्डसन ने हेमिल्टन टेस्ट में 181 रन जोड़े थे। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अहमद शहजाद और मोहम्मद हफीज ने नवंबर 2014 में 178 रन की पार्टनरशिप की थी।
बाबर के शतक से पाकिस्तान ने बनाए थे 438
कराची टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग की थी। कप्तान बाबर आजम के 161, आगा सलमान के 103 और सरफराज अहमद के 86 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए। सरफराज और बाबर ने 5वें विकेट के लिए 196 रन की पार्टनरशिप की थी। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी को 3 और नील वेगनर 1 विकेट मिला। एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढी को 2-2 सफलताएं मिलीं।