नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ से अफरा-तफरी,15 यात्री घायल

Breaking-News Front-Page National

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भीड़ बढ़ने की वजह:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ के लिए जाने वाली दो ट्रेनों में देरी के कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, नॉर्दर्न रेलवे के CPRO ने इसे महज अफवाह बताया और किसी भी भगदड़ की घटना से इनकार किया।

रेल मंत्रालय ने बताया कि रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया।

यात्रियों का आरोप: प्रशासन की लापरवाही से हालात बिगड़े

घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। यात्रियों के अनुसार, पीछे से आ रहे लोगों को रोका नहीं गया, जिससे भीड़ लगातार बढ़ती गई और यात्री एक-दूसरे पर चढ़ने लगे।

रेल मंत्री का बयान: हालात नियंत्रण में

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

2013 कुंभ भगदड़ की दिल दहला देने वाली यादें ताजा

इस घटना ने 2013 के प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की याद दिला दी, जब 10 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे थे, और प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर अचानक अफरा-तफरी मच गई थी।