दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शकूर बस्ती विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने झूठे तो बहुत देखे, लेकिन केजरीवाल जैसा आत्मविश्वास से झूठ बोलने वाला नहीं देखा।” उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा करके आए थे, लेकिन आज खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और जमानत पर बाहर हैं।
सीएम भजनलाल ने त्रिनगर, तिमारपुर और रोहिणी विधानसभा में भी चुनावी सभाएं कीं और दिल्ली में टूटी सड़कों और ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए AAP सरकार पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “देश में जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेज़ी से हो रहा है, लेकिन दिल्ली की हालत बदहाल है।”
भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को अब ‘आपदा’ से मुक्ति दिलानी है और इस चुनाव में ‘कमल खिलाकर’ जवाब देना होगा।