चंडीगढ़ में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सेक्टर-33 स्थित कमलम् कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक लुभाना और उपाध्यक्ष सचिन गालव भी शामिल हैं।
तीन मुद्दों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे तीन प्रमुख मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे हैं—चंडीगढ़ में बढ़ती महंगाई, मालिकाना हक का विवाद, और विदेशों से हथकड़ी पहनाकर लाए गए भारतीयों का डिपोर्टेशन। कांग्रेस नेता एचएस लक्की, गुरप्रीत गाबी, जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता के नेतृत्व में सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन से कमलम् कार्यालय तक मार्च निकालने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
बीजेपी का पलटवार—’हार की बौखलाहट’
चंडीगढ़ भाजपा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की बौखलाहट बताया। भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के साथ-साथ कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई, जिससे वह अब महंगाई जैसे मुद्दों को उठाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर विरोध जारी रखा। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई।