दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे की जांच के लिए सोमवार (29 जुलाई) की शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 सदस्यीय कमेठी का गठन किया। यह कमेटी 30 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें हादसे के कारण, हादसे की जिम्मेदारी का जिक्र होगा। साथ ही ऐसे हादसों से बचने के उपाय और नीति में बदलाव की सिफारिश भी होगी।
कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, अग्निशमन सलाहकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव कन्विनर के तौर पर हैं। वहीं, बेसमेंट हादसे में जिन स्टूडेंट्स की जान गई है उनके परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। दिल्ली LG कार्यालय यह जानकारी दी है।