लोक सेवाओं और सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन पर जोर:शेखावत;दिशा बैठक में जोधपुर और फलोदी की योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा

Jodhpur Rajasthan

जोधपुर, 16 मार्च। स्थानीय सांसद व केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोक सेवाओं और सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। रविवार को जोधपुर और फलोदी जिलों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक संयुक्त बैठक में शेखावत ने कहा कि अंतिम कतार के व्यक्ति का जीवन बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार दिल्ली से दूरदराज के गांवों तक डबल इंजन सरकार की योजनाओं का प्रसार किया जा रहा है।

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बैठक में शेखावत ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरबंदी और ग्रीष्मकालीन के दृष्टिगत आगामी चार माह में पेयजल उपलब्धता के लिए उपयुक्त कंटींजेंसी प्लान के अनुरूप निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। बंद पड़े हैंडपम्प तथा ट्यूबवेल्स को युद्धस्तर पर सुचारू करें। पेयजल वितरण में किसी भी प्रकार की दिक्कतें सामने न आएं। पेयजल से संबंधित तमाम गतिविधियों और योजनाओं की माइक्रो लेवल पर समीक्षा करें। गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखकर बेहतर प्रबंधन तंत्र विकसित करें। मार्च के अंत तक पारस्परिक समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें।

शेखावत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों से कहा कि आगामी तीन महीने में टीबी रोगियों तथा निक्षय मित्र के गैप को खत्म करते हुए जोधपुर और फलोदी में निक्षय मित्र योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित करें। केंद्रीय मंत्री ने जिलों में आ रहे मौसमी बीमारियों व वायरल केसेस पर विस्तृत चर्चा की और हर स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को शहर के सीवरेज तंत्र के सुधार, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखकर योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और जनता से जुड़ी परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें। पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि क्षेत्र में सुधार और आधुनिक तकनीक के उपयोग से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति को भी परखा गया। सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीतादेवी बरवड़ , जिला कलेक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल, जिला कलक्टर फलोदी हरजीलाल अटल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजऋषि वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जोधपुर व फलोदी के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।