छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़,15 नक्सली ढेर,1 करोड़ का इनामी जयराम भी मारा गया

Front-Page National

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान सभी नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

तीन दिन से चल रही मुठभेड़
मुठभेड़ रविवार रात से शुरू हुई थी और मंगलवार तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में करीब 1,000 जवानों ने लगभग 60 नक्सलियों को घेर रखा है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों का घेरा पहले 15-20 किलोमीटर का था, जो अब 3 किलोमीटर तक सिमट गया है। सभी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।

सीनियर लीडर्स के मारे जाने का दावा
पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और स्पेशल जोनल कमेटी (SZCM) के बड़े नेता मारे जा सकते हैं। इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया।

जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ और ओडिशा की पुलिस ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चलाया। इसमें 10 टीमें शामिल थीं—ओडिशा से 3, छत्तीसगढ़ पुलिस से 2 और CRPF की 5 टीमें। सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

भारी सुरक्षा तैनात
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में बदल दिया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

कैडर और इनाम
मारे गए नक्सलियों में से कई पर बड़ी रकम का इनाम था।

  • पोलित ब्यूरो: 1 से 1.5 करोड़
  • सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM): 1 करोड़
  • स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM): 40-50 लाख
  • डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM): 8 लाख
  • एरिया कमेटी मेंबर (ACM): 5 लाख

हालिया कार्रवाई
चार दिन पहले ही छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। इसमें सेंट्रल कमेटी मेंबर दामोदर भी शामिल था, जिस पर 50 लाख का इनाम था। सुरक्षाबलों ने 12 शव बरामद किए थे।

इस ताजा मुठभेड़ को नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।