नई दिल्ली:-इंडिया मोबाइल कांग्रेस ( IMC) 2023 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में की। तीन दिवसीय इस इवेंट में जियो, भारती एयरटेल और एरिक्सन जैसी कंपनियों ने अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को डिस्प्ले की है। यह IMC का यह सातवां एडिशन है।
PM नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा…मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा…क्योंकि मीडिया वाले उसी को पकड़ेंगे, इस कार्यक्रम के बारे में नहीं बताएंगे। हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ, लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।’