प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में शुक्रवार शाम आग लगने से 50 टेंट जलकर खाक हो गए। घटना शास्त्री ब्रिज के पास गीता प्रेस कैंप में हुई। अधिकारियों के अनुसार, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी, जिसके बाद कई सिलेंडरों में धमाके हुए।
आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा कर हालात की जानकारी ली। इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से मेले का जायजा लिया था।
फायर ऑपरेशन के लिए हाईटेक सुविधाएं तैनात
महाकुंभ क्षेत्र में आग से निपटने के लिए 350 दमकल गाड़ियां, 2000 प्रशिक्षित कर्मी और 50 फायर ब्रिगेड पोस्ट तैनात हैं। एडवांस्ड आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) भी लगाए गए हैं, जो ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने में सक्षम हैं। फायर प्रोटेक्शन के लिए सभी टेंट और अखाड़ों में विशेष उपकरण भी लगाए गए हैं।