दिल्ली में पहली बार एक लाख करोड़ का बजट पेश,महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये:-सीएम रेखा गुप्ता

Front-Page National

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पहली बार राजधानी का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं, स्वास्थ्य और यमुना सफाई पर खास फोकस किया गया है।

महिला समृद्धि योजना के तहत सरकार ने 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं यमुना नदी और सीवेज की सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के तहत बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। केंद्र सरकार के 5 लाख रुपये के अलावा दिल्ली सरकार भी 5 लाख रुपये जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल सरकार ने अपने फायदे के लिए योजना दिल्ली में लागू नहीं होने दी। वे चाहते थे कि योजना में उनका नाम जोड़ा जाए।”

रेखा गुप्ता ने मातृत्व वंदन योजना के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को एकमुश्त 21 हजार रुपये मिलेंगे। महिला सुरक्षा को देखते हुए 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी घोषणा की गई है।

बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष और खासतौर पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “AAP सिर्फ वादे करती थी, हम उन्हें निभाते हैं। उन्होंने शीश महल बनवाया, हम गरीबों के घर बनाएंगे। उन्होंने टॉयलेट में लाखों रुपये खर्च किए, हम झुग्गियों में शौचालय बनाएंगे।”

रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए कोई योजना नहीं बनाई। अब प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरी तरह लागू किया जाएगा ताकि गरीबों को पक्के मकान मिल सकें।