नई दिल्ली, 8 मार्च – केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कर्नाटक के कोप्पल में एक इजरायली पर्यटक और होमस्टे मालिक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि एक विश्व धरोहर स्थल के पास इस तरह की घटना चिंताजनक है।
शेखावत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हम्पी जैसे ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के पास कानून-व्यवस्था की विफलता से पर्यटन क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ेगा। उन्होंने इस घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से तत्काल और कठोर कदम उठाने की अपील की।