राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को सोलहवीं विधानसभा के तृतीय सत्र में अभिभाषण दिया।
राज्यपाल बागडे के विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने उनका स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर उन्हें आरएसी बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद राज्यपाल प्रोसेशन के साथ सदन पहुंचे और एक घंटे 27 मिनट तक सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं को लेकर अभिभाषण दिया।