गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में मंगलवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट से 21 मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर तक बिखर गए, और कुछ मानव अवशेष फैक्ट्री के पीछे खेतों में भी पाए गए।
इस हादसे में तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि पांच अन्य को मामूली चोटें आई हैं। मृतक सभी मजदूर मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के रहने वाले थे।
मृतकों के शव मध्यप्रदेश रवाना
मृतकों के शव लेने के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मंत्री नागर सिंह भी गुजरात पहुंचे। बुधवार सुबह उन्होंने जानकारी दी कि देवास जिले के 10 मजदूरों के शव उनके पैतृक गांव के लिए भेजे जा चुके हैं, जबकि बाकी शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद भेजा जाएगा।
इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन और श्रमिक संगठनों के बीच सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।