New Delhi : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हिंसक झड़प के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “नेहरू के चीन प्रेम के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट का त्याग कर दिया गया।” इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न क्रमांक 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस की चिंता समझ में आई है, जो सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था।
इसके बाद अमित शाह ने कहा कि “अगर वे अनुमति देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के फाइनेंशियल ईयर में दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपए का अनुदान मिला, जो FCRA के अनुसार उचित नहीं था। इसलिए गृह मंत्रालय ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इसका पंजीकरण रद्द किया है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने अपना बयान पढ़ा और बाहर चले गए। वह किसी स्पष्टीकरण या चर्चा के लिए तैयार नहीं थे। इसका राजीव गांधी फाउंडेशन के लाइसेंस रद्द करने का मुद्दे से कोई संबंध नहीं है। अगर हमारी गलती है तो हमें फांसी पर लटका दो।