तेल अवीव/वॉशिंगटन:-इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह लीडर हसन नसरल्लाह पहली बार लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजराइल जैसी ताकतें कभी हमें दबा नहीं सकतीं। नसरल्लाह ने कहा- शहीद होने वाले लड़ाकों, बच्चों, पुरुष और महिलाओं को बधाई। वो इस जहान को छोड़कर ऊपर वाले के पास पहुंच गए हैं, और वहां किसी अमेरिका की सल्तनत नहीं है। गाजा में इजराइल के हाथों मरने वालों को जन्नत नसीब हुई है। वो उस जगह पर हैं जहां कोई इजराइली ऑपरेशन नहीं चल रहा है। इससे पहले उत्तरी इजराइल में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने इसकी जानकारी दी है। सेना के प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हागरी ने कहा कि ईरान जंग को भड़काने का काम कर रहा है। दरअसल, 7 अक्टूबर के बाद से लेबनान की तरफ से हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर रॉकेट दाग रहा है। आज नसरुल्लाह की स्पीच के बाद हमला और तेज होने की संभावनाएं हैं।