NEET UG एग्जाम को कैंसिल कराए जाने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NTA के अधिकारियों के साथ बैठक की। हायर एजुकेशन सेक्रेटरी संजय मूर्ति ने NTA के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह से मुलाकात की।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हुई सुनवाई में NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी।
इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिका पर भी सुनवाई हुई। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने लगाई थी। इस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
याचिकाकर्ताओं ने एग्जाम में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फोरेंसिक जांच करने की मांग की है। वहीं, पेपर लीक के आरोप की CBI जांच की भी मांग की है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता और बॉम्बे हाईकोर्ट में NEET UG केस में दायर याचिकाओं को क्लब कर दिया है। अब इन पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वेकेशन बेंच कर रही है।
9 दिन पहले भी काउंसिलिंग की मांग खारिज हुई थी
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा- NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए।
ये याचिका स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों ने रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर की थी। इसमें बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गलत क्वेश्चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा- बिहार में NEET में हुई गड़बड़ियों की जांच जारी है
शिक्षा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जयसवाल ने NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ग्रेस मार्क्स को लेकर विवाद हुआ। इसके अलावा पटना और गुजरात में एग्जाम में गड़बड़ियों के आरोप लगे। ये तीनों अलग-अलग तरह के मुद्दे हैं। ग्रेस मार्क्स की प्रॉब्लम सॉल्व हो चुकी है। बिहार में EOU एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रही है।
UGC NET एग्जाम में गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी
शिक्षा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जयसवाल ने UGC NET एग्जाम को कैंसिल किए जाने को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने 18 जून को ये एग्जाम दिया था। साइबर क्राइम सेंटर के इनपुट के आधार पर हमने ये एग्जाम कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस मामले की जांच CBI करेगी। जल्द ही UGC NET एग्जाम के लिए नई डेट जारी कर दी जाएंगी।
दिल्ली में शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर NSUI ने प्रदर्शन किया
दिल्ली में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर NSUI से जुड़े छात्रों ने NTA के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान NSUI के नेशनल प्रेसिडेंट वरुण चौधरी मौजूद रहे। छात्रों ने NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों की जांच और NTA पर बैन लगाए जाने की मांग की।
NEET एग्जाम रद्द करने को लेकर पटना में प्रदर्शन
NEET परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के कारगिल चौक पर छात्र संगठन AISA ने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। छात्रों का कहना है कि सरकार कमजोर है इसलिए पेपर लीक हुआ है। हमारी मांग है कि NTA को खत्म किया जाए और NEET परीक्षा की जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो। छात्रों ने कहा कि UGC NET का भी पेपर लीक हुआ है। इससे ये साबित होता है कि NTA किसी भी एग्जाम को कंडक्ट कराने में सक्षम नहीं है। ऐसे में NEET परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा परीक्षा कराई जाए।