आज तैयार होगा 2023-24 का बजट:CM सुक्खू ने बुलाई मीटिंग, कुछ देर में शुरू होगी; आमदनी बढ़ाने और जनता के सुझाव पर चर्चा संभव

National

शिमला:-सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट को लेकर विभिन्न विभागों की मीटिंग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में बुलाई गई इस मीटिंग में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेन समेत सभी विभागीय सचिव उपस्थित हैं।

इसमें जनता से मिले सुझाव और विभिन्न विभागों की बजट डिमांड पर विस्तृत चर्चा हो रही है। बता दें कि हिमाचल सरकार का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें CM सुक्खू पहली बार बजट पेश करेंगे। इससे पहले वह बजट को लोक लुभावन बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

यह विभाग दे सकते आमदनी बढ़ाने का सुझाव

मुख्यमंत्री ने स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट को इनकम सोर्स बढ़ाने के निर्देश दे रखे है। सूत्रों की मानें तो आज की मीटिंग में चर्चा की जा रही है कि बजट में सरकार कौन-कौन से नए कर जनता पर लगा सकती है, ताकि आमदनी बढ़ाई जा सके।

15 फरवरी तक मांग रखे थे सुझाव

राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता से 15 फरवरी तक सुझाव मांग रखे थे। सूत्रों के अनुसार, 45 से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन और कुछ लोगों ने वित्त विभाग को पत्र लिखकर बजट संबंधी सुझाव दिए हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों ने जनता पर टैक्स का बोझ लादने की बजाय सरकारी खर्चों में कटौती के सुझाव दिए हैं।

मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट के खर्च कम करने का सुझाव

खासकर मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट के खर्च कम करने को बोला गया है, क्योंकि पूर्व सरकार के कार्यकाल में सीनियर नौकरशाह ऐसे रहे हैं, जिनके पास 2 से 3 गाड़ियां हैं और इतने ही ड्राइवर और दूसरी सुविधाएं हैं। जनता ने महंगी व लग्जरी गाड़ियां कम करने का भी सुझाव दिया है, क्योंकि राज्य पर पहले ही लगभग 75 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है। हिमाचल की अपनी आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया है। इससे कर्ज और भी तेजी से बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *