प्रयागराज में महाकुंभ का आज 42वां दिन है और मेले के समापन में अब केवल तीन दिन शेष हैं। आखिरी वीकेंड होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। संगम की ओर जाने वाले मार्ग आधी रात से ही लोगों से खचाखच भरे हुए हैं। सुबह 8 बजे तक 31.70 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। अब तक कुल 61.44 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
26 फरवरी को पार हो सकता है 65 करोड़ का आंकड़ा
सरकार का दावा है कि इस समय दुनिया में करीब 120 करोड़ सनातनी हैं, जिनमें से 50% श्रद्धालु पहले ही महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर यह संख्या 65 करोड़ के पार पहुंच सकती है।
प्रयागराज में जाम, ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज के बाहरी इलाकों में लंबा जाम लग गया है। रेलवे ने अधिक विशेष ट्रेनें चलाने के लिए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कम दूरी की अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 22 फरवरी से 1 मार्च के बीच कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
शहर के सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर बाहरी वाहनों को रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं को गाड़ियां पार्क कर 10-12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासन ने शटल बस, ई-रिक्शा और ऑटो की व्यवस्था की है, लेकिन कुछ वाहन चालक मनमाने किराए वसूल रहे हैं।
सीएम योगी आज भी प्रयागराज में रहेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भी प्रयागराज में रहेंगे। दोपहर 1:45 बजे महाकुंभ पहुंचकर गाडगे महाराज की 149वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी महाकुंभ में शिरकत करेंगे।