आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें करीब 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार इनका आमना-सामना 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी। वनडे फॉर्मेट में दोनों की आखिरी भिड़ंत 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें भी भारत को जीत मिली थी।
भारत-पाकिस्तान सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट में आमने-सामने
2008 में मुंबई हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। इसके चलते दोनों टीमें केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमों ने 11 वनडे और 8 टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध और खराब हो गए।
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का दबदबा
भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है। वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान भारत को हरा नहीं पाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने 8 में से 7 मैच जीते हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है, जिसमें 2017 का ऐतिहासिक फाइनल भी शामिल है।
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाक मुकाबले की रणनीति
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले 1992 से हो रहे हैं, लेकिन 2013 के बाद से इन मैचों को हर टूर्नामेंट में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाने लगा। द्विपक्षीय सीरीज के न होने से इन मुकाबलों की लोकप्रियता और रोमांच बढ़ जाता है। आईसीसी ने भी इसे स्वीकार किया है कि इन मैचों से आर्थिक और व्यावसायिक लाभ होता है।
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत
आठ साल बाद हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार 2017 के फाइनल का जिक्र जरूरी है, जब पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीता था। उस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, इस बार जमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में भिड़े थे, जहां भारत ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।