जयपुर:-इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का शानदार आगाज शनिवार को जयपुर में हुआ। रविवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित सालों बाद ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर एक साथ परफॉर्म करेंगे। करीना कपूर, शाहिद कपूर और कृति सेनन भी अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
इस अवॉर्ड नाइट की मेजबानी बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे।
राजस्थान की संस्कृति को मिलेगा ग्लोबल मंच
IIFA अवॉर्ड्स में राजस्थान के 150 से अधिक लोक कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच मिलेगा।
शोले और राज मंदिर की गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन
IIFA के तहत जयपुर के राज मंदिर सिनेमा हॉल में फिल्म ‘शोले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, क्योंकि यह प्रतिष्ठित फिल्म और सिनेमा हॉल दोनों ही 50 साल पूरे कर रहे हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, “स्कूल से बंक करके यहां फिल्म देखने आती थी, राज मंदिर से बचपन से जुड़ाव रहा है।”
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “जब ‘मैंने प्यार किया’ हिट हुई तो लोगों ने कहा कि ‘आपका कबूतर हिट है’। राज मंदिर से मेरी कई यादें जुड़ी हैं।”
राज मंदिर के प्रबंधन के अनुसार, 40 से अधिक फिल्में 100 दिनों से ज्यादा चली हैं, जो इसकी ऐतिहासिक सफलता को दर्शाता है।