भारत की वर्ल्ड कप मे लगातार दूसरी जीत:अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया;रोहित की सेंचुरी

Front-Page Sports

नई दिल्ली:-भारत ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीता था। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए। टीम इंडिया ने 35 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर शतक लगाया। उन्होंने 131 रन की पारी खेली। पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।

रोहित ने 84 बॉल पर 131 रन बनाए
भारत से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों में ही अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने 30 गेंद पर फिफ्टी और 63 गेंद पर सेंचुरी लगाई। वह 84 गेंद पर 131 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए।

7 वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल पर शतक लगाया। वह वनडे वर्ल्ड कप में 7 सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 44 पारियों में 6 शतक हैं। रोहित ने 2015 में एक और 2019 में 5 शतक लगाए थे। ये रोहित के वनडे करियर का 31वां शतक है।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 30 शतक हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर पहुंचे। सचिन तेंदुलकर पहले (49 शतक) और विराट कोहली दूसरे (47 शतक) नंबर पर हैं।

रोहित ने अपनी फिफ्टी भी 30 गेंद पर ही पूरी कर ली थी। उन्होंने 63 गेंद पर शतक लगाया। वह भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर शतक लगाया था।

ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने 47 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। ईशान ने रोहित के साथ 156 रन की पार्टनरशिप की।

पहले पावरप्ले में भारत की तेज शुरुआत
रोहित शर्मा ने पारी के पहले 10 ओवरों में भारत को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने फिफ्टी बनाई और भारत का स्कोर 10 ओवर में 94 रन तक पहुंचा दिया। रोहित और ईशान के बीच 12वें ओवर में ही सेंचुरी पार्टनरशिप भी हो गई।

इंटरनेशनल क्रिकेट के सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा
अफगानिस्तान के खिलाफ पारी में तीसरा छक्का लगाने के साथ ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के सिक्सर किंग बन गए। तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित के 556 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 453 मैच में 553 छक्के लगाए थे।

रोहित के टी-20 में 77, टेस्ट में 182 और वनडे में 297 छक्के हो गए हैं। रोहित के इस पारी में 1000 वनडे रन भी पूरे हो गए, उन्होंने ये रिकॉर्ड 19 पारियों में हासिल किया। वह ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बने।

ऐसे गिरे भारत के विकेट…

  • पहला (ईशान किशन- 47 रन): 19वें ओवर की चौथी बॉल राशिद खान ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। ईशान कवर्स पर कैच हो गए। स्कोर इस वक्त 156 था।
  • दूसरा (रोहित शर्मा- 131 रन): 26वें ओवर की चौथी बॉल राशिद खान ने मिडिल स्टंप पर गूगली फेंकी। रोहित शर्मा स्वीप मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए।

यहां से पढ़ें पहली पारी…

भारत के 4 बॉलर्स ने विकेट लिए
भारत से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। वहीं कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 सफलता मिला। अफगानिस्तान से हशमतुल्लाह और अजमतुल्लाह के अलावा कोई भी बैटर 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

बुमराह को 4 अहम विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। उन्होंने 7वें ओवर में ओपनर इब्राहिम जादरान को कैच आउट कराया। फिर पारी के 45वें ओवर में 2 विकेट झटके, नजीबुल्लाह जादरान को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने मोहम्मद नबी को LBW किया। 49वें ओवर में बुमराह ने राशिद खान का विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। उन्होंने 10 ओवर में 39 रन दिए।

शहीदी ने खेली कप्तानी पारी
शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद अफगानिस्तान को कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने संभाला। उन्होंने अजमतुल्लाह के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। शहीदी ने 80 रन की पारी खेली, वह कुलदीप यादव की बॉल पर LBW हुए।

ओमरजई-शहीदी ने अफगानिस्तान को संभाला, सेंचुरी पार्टनरशिप की
63 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने अफगानिस्तान को संभाला। दोनों ने समय लिया और सेंचुरी पार्टनरशिप की।ओमरजई हार्दिक पंड्या का शिकार हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। दोनों ने 128 बॉल पर 121 रन की पार्टनरशिप की।

ओमरजई ने 62 रन बनाए
सेट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने कुलदीप के खिलाफ 3 और जडेजा के खिलाफ एक छक्का लगाया। वह 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक ने LBW कर दिया।

63 रन पर अफगानिस्तान को लगे 2 झटके
पावरप्ले में इब्राहिम जादरान का विकेट गंवाने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को संभाला। लेकिन दोनों ही प्लेयर्स लगातार ओवरों में आउट हो गए। 13वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने गुरबाज को पवेलियन भेजा, वहीं 14वें ओवर में शार्दूल ने रहमत शाह को LBW किया।

पहले पावरप्ले में अफगानिस्तान की औसत शुरुआत
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने औसत शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट…

  • पहला (इब्राहिम जादरान- 22 रन): 7वें ओवर की चौथी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इस वक्त स्कोर 32 रन था।
  • दूसरा (रहमानुल्लाह गुरबाज- 21 रन): 13वें ओवर की चौथी बॉल हार्दिक पंड्या ने बाउंसर फेंकी। गुरबाज पुल करने गए, लेकिन फाइन लेग पोजिशन पर शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ लिया। इस वक्त स्कोर 63 रन था।
  • तीसरा (रहमत शाह- 16 रन): 14वें ओवर की पहली बॉल शार्दूल ठाकुर ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। रहमत LBW हो गए। इस वक्त स्कोर 63 रन था।
  • चौथा (अजमतुल्लाह ओमरजई- 62 रन): 35वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने गुड लेंथ पर फेंकी। अजमत कट करने गए, लेकिन बोल्ड हो गए। इस वक्त स्कोर 184 रन था।
  • पांचवां (हशमतुल्लाह शहीदी- 80 रन): 43वें ओवर चौथी बॉल कुलदीप यादव ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। शहीदी LBW हो गए। इस वक्त स्कोर 224 रन था।
  • छठा (नजीबुल्लाह जादरान- 2 रन): 45वें ओवर की दूसरी बॉल जसप्रीत बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर फेंकी। नजीबुल्लाह एक्स्ट्रा कवर्स पर विराट कोहली के हाथों कैच हो गए। स्कोर इस वक्त 229 रन था।
  • सातवां (मोहम्मद नबी- 19 रन): 45वें ओवर की आखिरी बॉल बुमराह ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। मोहम्मद नबी LBW हो गए। स्कोर 235 रन था।
  • आठवां (राशिद खान- 16 रन): 49वें ओवर की पहली बॉल बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर शॉर्ट पिच फेंकी। राशिद खान डीप पॉइंट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच हो गए। स्कोर इस वक्त 261 रन था।

भारत-अफगानिस्तान मैच के फोटोज….

अफगान टीम में बदलाव नहीं, टीम इंडिया ने शार्दूल को मौका दिया
मेहमान टीम बिना बदलाव के उतरी, जबकि भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला। शुभमन गिल डेंगू होने की वजह से आज का मैच भी नहीं खेल सके। उनकी जगह ईशान किशन लगातार 2 मैच से प्लेइंग-11 का हिस्सा बने।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ​​​​​​श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।