भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया,टी-20 सीरीज 4-1 से जीती

Front-Page National Sports

भारत ने पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए।

अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 135 रनों की पारी खेली, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3, जबकि शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर सिमट गई। फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट चटकाए।