जयपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में कृपा बाबा हैंडबॉल अकादमी-श्री महावीर जी द्वारा आयोजित 48वी राजस्थान राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला)-2025-26 में जयपुर महिला वर्ग में चैंपियन रही। जबकि पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। शुक्रवार को श्रीमहावीर जी (करौली) में संपन्न प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में श्रीगंगानगर विजेता, राजस्थान पुलिस उपविजेता रही। वही महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस उपविजेता तथा श्रीगंगानगर तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट कम सुपर लीग के आधार पर खेली गई थी। जिसमें पुरुष वर्ग में श्रीगंगानगर, राजस्थान पुलिस, जयपुर, मेजबान कृपा बाबा हैंडबॉल अकैडमी तथा महिला वर्ग में जयपुर, राजस्थान पुलिस, श्रीगंगानगर, चूरू ने सुपर लीग में प्रवेश किया था। अंकों के आधार पर विजेताओं का फैसला हुआ।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी श्रीगंगानगर का विक्रम रहा एवं महिला खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जयपुर की मनीषा रही, जिन्हें राज्य हैंडबॉल संघ की ओर से
स्व. हनुमान सिंह स्मृति में 2100-2100 रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह थे। जबकि समारोह की अध्यक्षता राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि राज्य हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष लोकेश शर्मा, कृपा बाबा हैंडबॉल अकैडमी के अध्यक्ष कैप्टेन टीआर कसाना, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर रणजीत खटाना, भामाशाह रमाकांत अवस्थी थे। इस अवसर पर आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी महेश सिंह गुर्जर का भी सम्मान किया गया।
जयपुर जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष सीए मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता, मानद सचिव अरुण प्रताप सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी ने पुरुष एवं महिला टीम की उपलब्धि की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को बधाइयाँ दी है।
विजेता जयपुर महिला टीम :- आरती (कप्तान), पूजा गुर्जर, पूजा जाट, मनीषा जाट, कशिश शर्मा, गुड्डी, सीमा मीणा, चेतना शर्मा, कविता राठौड़, ममता, कल्याणी शेखावत, नोरती कुमारी मेवाड़ा। कांस्य पदक विजेता जयपुर पुरुष टीम :- विजय सिंह (कप्तान), हरदयाल, प्रदीप कुमार प्रजापत, दिवेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह खंगारोत, लोकेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह खंगारोत, मोहित, दिव्यांशु लोढ़ा, कृतवर्य प्रताप सिंह, मोहित तंवर, अजय सैनी।

