जियो का IPO अगले साल जून तक,गूगल-मेटा के साथ AI पार्टनरशिप;रिलायंस AGM में कई बड़े ऐलान

Business Front-Page National

मुंबई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जियो का IPO अगले साल जून तक लाया जाएगा। अंबानी के मुताबिक, यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक करने का काम करेगा।

बैठक में कई अन्य बड़े निर्णय भी लिए गए, जिनमें AI पार्टनरशिप, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस का पुनर्गठन और नई डिजिटल लॉन्चिंग शामिल हैं।


जियो IPO और AI में गूगल-मेटा के साथ साझेदारी

मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि रिलायंस जियो का IPO जून 2026 तक आ जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने गूगल और मेटा के साथ AI आधारित रणनीतिक साझेदारी की है।

  • गूगल के साथ साझेदारी के तहत, रिलायंस अपने विशाल नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर को गूगल की क्लाउड और AI टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और बिजनेस को बेहतर समाधान देने पर काम करेगा।
  • मेटा के साथ, रिलायंस एक जॉइंट वेंचर बनाएगा जो भारत के लिए सॉवरेन और एंटरप्राइज-रेडी AI सॉल्यूशंस विकसित करेगा।
  • मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि यह साझेदारी भारतीय बिजनेस के लिए ओपन-सोर्स AI मॉडल्स उपलब्ध कराएगी, जिससे उनकी डिजिटल ग्रोथ तेज होगी।

AI-रेडी क्लाउड पीसी और जियो की नई लॉन्चिंग्स

रिलायंस जियो ने AI-रेडी क्लाउड पीसी पेश किया है, जो टीवी या किसी अन्य स्क्रीन को AI-सक्षम कंप्यूटर में बदल सकता है। इसके लिए यूजर्स को अलग से डेस्कटॉप या लैपटॉप खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

इसके अलावा, जियो ने कई नई सेवाओं की घोषणा की:

  • RIYA: वॉइस-बेस्ड कंटेंट सर्च
  • वॉइस प्रिंट: भारतीय भाषाओं में AI डबिंग + परफेक्ट लिप-सिंक
  • JioLenZ: पर्सनलाइज्ड व्यूइंग ऑप्शंस
  • MaxView 3.0: मल्टी-एंगल और मल्टी-लैंग्वेज में इमर्सिव क्रिकेट अनुभव

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) बनेगा RIL की डायरेक्ट सब्सिडियरी

AGM में घोषणा की गई कि रिलायंस रिटेल का कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस (RCPL) अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी होगा।

कंपनी की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने बताया कि भारत का कंज्यूमर मार्केट 8% की रफ्तार से बढ़ रहा है और आने वाले 5 साल में RCPL का लक्ष्य 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है।


रिलायंस की वित्तीय स्थिति और ग्रोथ टारगेट्स

  • FY25 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल रेवेन्यू ₹10.71 लाख करोड़ रहा।
  • कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹81,309 करोड़ तक पहुंचा।
  • सरकार के खजाने में योगदान ₹2.10 लाख करोड़ रहा।
  • मौजूदा कर्मचारियों की संख्या 6.8 लाख है, जिसे बढ़ाकर 10 लाख से ज्यादा करने की योजना है।

रिलायंस के शेयरों में हल्की गिरावट

AGM के दिन रिलायंस के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। स्टॉक ₹1381 पर खुला, ₹1403 का हाई बनाया, लेकिन फिलहाल यह लगभग 1.5% गिरकर ₹1367 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 6 महीनों में इसमें 15% की तेजी दर्ज की गई है।