राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पूर्व विधायक जालम सिंह के बेटे निपुणराज सिंह (26) की मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार पार्थ राठौड़ (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पाल रोड पर रात करीब 12 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, निपुणराज और पार्थ होंडा अमेज कार में सवार थे और तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार एक फीट ऊंचे डिवाइडर को पार कर सड़क की दूसरी तरफ चली गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निपुणराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि पार्थ का इलाज जारी है।
कहां से लौट रहे थे?
पुलिस के अनुसार, निपुणराज और पार्थ डीपीएस चौराहे की तरफ गए थे और वहां से लौटते समय हादसा हुआ।
जांच जारी
पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।