नई दिल्ली:-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि PM मोदी के रिटायर होने की बात का खंडन भाजपा के नेताओं ने किया है। PM मोदी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।
केजरीवाल ने कहा- अगर PM मोदी रिटायर नहीं होंगे तो वे कह दें कि 75 साल पर रिटायरमेंट का नियम उनपर लागू नहीं होगा। ये नियम सिर्फ आडवाणी के लिए था। वे वन नेशन-वन लीडर आइडिया के तहत विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेज रहे हैं और अपने नेताओं की राजनीति खत्म कर रहे हैं।
PM मोदी ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉ रमन सिंह जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। अब अगला नंबर यूपी के सीएम योगी का है। भाजपा ये तो कह रही है कि मोदी जी रिटायर नहीं होंगे, लेकिन ये नहीं कह रही कि योगी जी को नहीं हटाया जाएगा। मतलब पक्का है कि अगले दो महीने में योगी को CM पद से हटाया जाएगा।
केजरीवाल ने AAP विधायकों के साथ मीटिंग की
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले केजरीवाल ने AAP विधायकों के साथ पहली मीटिंग की। इसमें उन्होंने कहा- भाजपा मुझे गिरफ्तार करके दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार गिराना चाहती थी, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया।
केजरीवाल ने कहा- मेरी गिरफ्तारी से AAP और मजबूत हुई। न तो वे (भाजपा) हमारी सरकार गिरा पाए, न ही हमारे विधायकों को तोड़ पाए। भाजपा AAP सरकार में सेंध नहीं लगा पाई। उनका पूरा प्लान उल्टा पड़ा गया। पूरा पॉलिटिकल नैरेटिव उनके खिलाफ चला गया।
दिल्ली CM ने कहा- भाजपा के लोगों ने आपको लालच और धमकी देकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आप डटे रहे। मैं 21 दिन के लिए बाहर आया हूं। 2 जून को फिर वापस जाना है। उसके बाद आप सबको पार्टी को नियंत्रण में रखना है। अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही इस देश को भविष्य दे सकती है।
इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार (11 मई) को पार्टी ऑफिस में पहला चुनावी भाषण दिया था। उन्होंने 21 मिनट की स्पीच की शुरुआत हनुमान जी से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तानाशाही, वन नेशनल वन लीडर, भ्रष्टाचार, देश, विपक्षी गठबंधन से होते हुए प्रभु यानी भगवान पर खत्म की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तर प्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनकी सीट सभी जगह कम हो रही हैं। सट्टा बाजार भी 220 से 230 के बीच सीट बता रहा।