हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ में शुक्रवार सुबह पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए। नौबत यहां तक आ गई कि किसानों को मौके से खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। इस बीच मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार, ये घटना हनुमानगढ़ के अबोहर बाईपास की है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को देखते हुए आयोजन स्थल के आसपास पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी। यहां कई किसान रैली के रूप में अचानक से पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि ये किसान, किसान आंदोलन के तहत केंद्र सरकार का विरोध जता रहे थे। जब किसान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए आगे बढ़े, तब वहां पहले से ही मौजूद पुलिस से उनकी झड़प हो गई। स्थिति को संभालने और किसानों को मौके से खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने पहले ही की थी तैयारी प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों की एंट्री को लेकर पुलिस को पहले ही अंदेशा था। यही कारण था कि कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे और पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया था।
कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग व्यवस्था देखकर किसान और उग्र हो गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और कार्यक्रम स्थल में जबरन प्रवेश करने के चक्कर में किसानों का सामना पुलिस से हो गया। आक्रोशित किसान बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ गए।