राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में मदन राठौड़ का चयन लगभग तय हो गया है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें मदन राठौड़ के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में उनके निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की जाएगी।
नेताओं का समर्थन और नामांकन प्रक्रिया
मदन राठौड़ के नाम का समर्थन करने वालों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित पांच प्रमुख नेता शामिल थे। नामांकन पत्र भरने की समय सीमा शाम साढ़े 4 बजे तक थी, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई।
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि उन्हें कुल पांच नामांकन फॉर्म मिले, जिनमें सभी में मदन राठौड़ का ही नाम था। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे औपचारिक रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी होगा चुनाव
इस चुनाव प्रक्रिया में प्रदेशाध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन होगा, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेंगे।
लगभग तय था मदन राठौड़ का निर्वाचन
मदन राठौड़ को 26 जुलाई 2024 को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया था, यानी उन्हें इस पद पर लगभग सात महीने हुए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल पहले ही संगठन की बैठकों में संकेत दे चुके थे कि मदन राठौड़ ही इस पद पर बने रहेंगे।