जयपुर:-जयपुर में चल रही प्रीमीयर हैंडबॉल लीग के पहले सीजन का फाइनल महाराष्ट्र आयरनमेन और गोल्डन ईगल्स उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर हॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र आयरनमेन ने गोल्डन ईगल्स उत्तरप्रदेश को 38-24 से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद आयोजकों द्वारा विजेता टीम महाराष्ट्र आयरनमेन को 11 लाख और उपविजेता टीम गोल्डन ईगल्स उत्तरप्रदेश को 5 लाख रुपए के पुरुस्कार से नवाजा गया। फाइनल मैच के शुरुआती मिनटों में महाराष्ट्र आयरनमैन ने शानदार तरीके से अटैक किया। इगोर चिसेलियोव ने मैच की शुरुआत में शानदार खेल दिखाया। वह गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की चुनौतियों का आसानी से सामना कर स्कोर करने का रास्ता ढूंढ रहे थे। वहीं उत्तर प्रदेश के गोल पोस्ट में ओमिद रेजा के कुछ शानदार बचावों ने उनकी टीम को मैच में वापस ला दिया। इसी तरह गोल्डन ईगल्स के मंकेश पूनिया ने अपनी टीम के लिए स्कोरिंग की शुरुआत की। उन्होंने अटैक में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए थे। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के सुखवीर सिंह बराड़ भी जल्द ही आक्रामक हो गए। इसका कारण था कि उन्हें शॉट लगाने के लिए जगह मिल रही थी। हालांकि, आयरनमेन बड़े पैमाने पर अटैक कर रहे थे। जलाल कियानी, अंकित और मंजीत ने अपनी टीम को एक छोटी लीड बनाने में मदद की। जिसके बाद मैच के 15वें मिनट तक स्कोर महाराष्ट्र आयरनमेन के पक्ष में 8-5 हो गया था। प्रीमियर हैंडबॉल लीग के उद्घाटन सीजन का ग्रैंड फाइनल महाराष्ट्र आयरनमेन और गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। फाइनल मैच के दौरान एक तरफ जहां नवीन आयरनमेन के लिए गोल करने में मास्टर क्लास लगा रहे थे। वहीं जलाल कियानी और मंजीत कुमार अपने अटैक को सुपरचार्ज कर रहे थे। इसके तुरंत बाद पहले हाफ का अंत हुआ और स्कोर महाराष्ट्र आयरनमैन के पक्ष में 16-12 हो गया था। जबकि दूसरे हाफ में गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के सुखवीर सिंह बराड़ और ज्योतिराम भूषण शिंदे ने तेज शुरुआत दी। लेकिन बावजूद इसके महाराष्ट्र आयरनमेन ने बढ़त बना ली। कियानी, अंकित और मंजीत के गोल से आयरनमेन ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया। सुमित घनघस और इगोर चिसेलियोव भी कियानी को सपोर्ट कर रहे थे। इससे आयरनमेन जबरदस्त दिख रहे थे। दूसरे हाफ के आधे समय में स्कोर 26-15 हो गया और महाराष्ट्र आयरनमेन ने मैच के आखिरी क्वार्टर तक अजेय बढ़त PHL खिताब जीतने की दहलीज पर पहुंच गई। वहीं गोल्डन ईगल्स का अटैक आइडियाज से लैस और काफी आक्रामक था। जैसे-जैसे वे गोल्डन ईगल्स से दूर होते गए, आयरनमेन ने खुलकर स्कोर करना जारी रखा। मैच के दौरान कियानी, चिसेलियोव, अंकित और मंजीत कुमार तेजी से अटैक कर रहे थे। क्योंकि गोल्डन ईगल्स के खिलाड़ी हैरान थे। आयरनमेन गोल्डन ईगल्स के डिफेंस को आसानी से तोड़ अपनी बढ़त को मजबूत करते जा रहे थे। अटैक में आयरनमैन शानदार थे। वे मैच के आखिरी कुछ मिनटों तक गोल्डन ईगल्स पर हावी रहे। खेल समाप्त तक स्कोर 34-28 से आयरनमेन के पक्ष में हो गया। इस तरह गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र आयरनमेन टीम प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी। फाइनल में गोल्डन ईगल्स के लिए सुखवीर सिंह बराड़ ने 10 गोल किए। इगोर चिसेलियोव और जलाल कियानी महाराष्ट्र आयरनमेन के लिए 11-11 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। फाइनल में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए इगोर चिसेलियोव को प्लेयर ऑफ थे मैच के ख़िताब से नवाजा गया। वहीं गोल्डन बॉल पुरस्कार गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के सुखवीर सिंह बरार को मिला। सिंह ने लीग में 102 गोल किए। इसी तरह तेलुगू टैलन्स के राहुल टीके ने पूरे टूर्नामेंट में 184 सेव किए और इसके लए उन्हें गोल्डन ग्लव पुरस्कार मिला। जबकि उत्तर प्रदेश के सुखवीर सिंह बरार को लीग के बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।