जयपुर:-सांगानेर के मंगलम आनंदा रेजिडेंट्स ने मंगलम बिल्डर्स के खिलाफ किया प्रदर्शन किया जिसमे बड़ी संख्या में रेजिडेंट्स शामिल हुए । रेसीडेंट्स बिल्डर्स द्वारा किया गए झूठे वादे और रेसीडेंट्स को गलत सूचनाएं देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे । रेजिडेंट्स ने कहा कि हमने जब 4-5 साल पहले इस सोसाइटी मै फ्लैट लिया था जब अच्छा था पर उसके बाद यहाँ की रोड बद से बदतर हो गई जिसके कारण अब उनके रिश्तेदारों ने आना छोड़ दिया है । गौरतलब है कि बिल्डर द्वारा रेसीडेंट्स को यह कहा गया था कि रेल्वे लाइन के पास पर jda द्वारा रोड बना का दिया जाएगा लेकिन हाल ही में rwa द्वारा व्हाट्सअप पर साझा कि गई जानकारी के अनुसार इस विवादित जमीन पर jda के पास कोई अधिकार नहीं है । rwa के whatsaap मैसेज में यह भी बताया गया है कि jda ने स्पष्ट कहा है कि इसे विवादित जमीन का निपटारा अगले 15 दिन में नहीं होने की स्थिति में jda रोड का टेन्डर निरस्त कर देगा ।
इससे पहले बिल्डर से ठगा सा महसूस कर रहे rwa के पदाधिकारियों ने भी मार्केटिंग ऑफिस के सामने कुछ लोगों के साथ बैनर के प्रदर्शन कर रेसीडेंट्स के साथ हो की कोशिश की गई ।
खैर,आज के प्रदर्शन के बाद रेसीडेंट्स और मंगलम बिल्डर्स आमने सामने हो गए हैं और अब रेसीडेंट्स आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं ।
धरना प्रदर्शन की फोटोज़ और वीडियो:-