मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में जारी हिंसा के बीच उन पर लगातार दबाव था। नए मुख्यमंत्री के चयन पर एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने बीरेन सिंह को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में पद संभालने के लिए कहा है। पिछले 21 महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर सवाल उठा रहा था।
बीरेन सिंह का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व ने मणिपुर की स्थिति को लेकर मंथन शुरू किया था। उनकी सरकार को लेकर असंतोष के संकेत पहले से मिल रहे थे, लेकिन अब भाजपा नेतृत्व को नए मुख्यमंत्री के चयन की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
