मोदी कैबिनेट में शाह,राजनाथ,गडकरी के मंत्रालय रिपीट:एस.जयशंकर फिर विदेश मंत्री बनाए गए;मनोहर लाल को ऊर्जा विभाग मिला

Front-Page National

शपथग्रहण के 23:30 घंटे बाद मोदी सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है।

विभागों का बंटवारा करने में 2019 में 18 घंटे और 2014 में 15.30 घंटे लगे थे।

रविवार को मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं।

मोदी मंडत्रिमंडल में विभागों का बटवारा, नितिन गड़करी फिर से सड़क और परिवहन मंत्री बनाये गये, अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा राज्य मंत्री बनाये गये

मनोहर लाल को ऊर्जा विभाग मिला,पेट्रोलियम हरदीप पूरी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,

शिवराज सिंह चौहान और कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया

भूपेंद्र यादव पर्यायवरण विभाग दिया गया,गजेंद्र शेखावत को संस्कृति मंत्री,पर्यटन मंत्री बनाया गया

जीतन राम मांझी को माइक्रो,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय दिया गया,शोभा करंदजाले को (राज्य मंत्री) माइक्रो,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय दिया गया

किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री दिया गया

राम मोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया

सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्रालय दिया गया

अश्विनी वैष्णव सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया