जयपुर एयरपोर्ट पर बम ! मॉक ड्रिल से जांची सुरक्षा

Jaipur

Jaipur : जयपुर एयरपोर्ट पर आज वहां मौजूद यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां तैनात सुरक्षा एजेंसियों की चहलकदमी बढ़ गई और एक के बाद एक अनाउंसमेंट करके सभी यात्रियों को टर्मिनल के बाहर ही रोक दिया। यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले एजेंसिया चौकस हो गई। फायर बिग्रेड, डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट पर छानबीन करने लगी, तो पता चला डिपार्चर एरिया में एक बैग में बॉम है। इस बॉम को बाद में रोबोट के जरिए डिफ्यूज किया गया।

दरअसल ये असली बम न होकर एयरपोर्ट प्रशासन की मॉक ड्रिल का हिस्सा था। दोपहर करीब 2:30 बजे से 4 बजे तक एयरपोर्ट पर नोटम रहता है यानी रनवे पर मेंटनेंस वर्क के कारण फ्लाइट्स का आवागमन बंद रहता है। इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जांच-पड़ताल के लिए आज एयरपोर्ट प्रबंधन ने मॉक ड्रिल प्लान रखा। दोपहर करीब पौने तीन बजे शुरू हुई ये मॉक ड्रिल करीब पौन घंटे चली। इस दौरान सभी यात्रियों को एयरपोर्ट के पोर्च से करीब 300 मीटर दूर खड़ा रखा। हालांकि बाद में अनाउंसमेंट करके यात्रियों को बताया की ये केवल एक मॉक ड्रिल है, इससे डरने की कोई जरूरत नहीं। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सीआईएसएफ के कमांडेंट नरपत सिंह, उप कमांडेंट सुगना राम समेत अन्य आलाधिकारी, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *