प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को जायेंगे केदारनाथ और बदरीनाथ धाम

Front-Page National

नई दिल्ली : केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद भी पीएम मोदी के प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। पीएमओ से राज्य सरकार को मोदी के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम मिल गया है।

मोदी 21 अक्तूबर को दिल्ली से विशेष विमान के जरिए जौलीग्रांट एअरपोर्ट आएंगे और वहां से सेना के हेलीकाप्टर से पौने आठ बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। लगभग आधा घंटें तक वे धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रस्तावित रोपवे का शिलान्यास करेंगे।

मोदी शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन के बाद सरस्वती और मंदाकिनी नदी के तट पर बनें आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे। शासन के एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे। पूर्वाह्न 11:30 बजे वे धाम में पूजा अर्चना करेंगे। वहां मास्टर प्लान तक किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद चीन सीमा के अंतिम माणा गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ आएंगे। इस दौरान वह ढाई घंटे केदारनाथ में रहेंगे। जबकि इसके बाद बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में 21 अक्तूबर को सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री 8:30 बजे से 9 बजे तक बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम द्वारा केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास के बाद मोदी आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे। इसके साथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 10:30 बजे बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *