भरतपुर: भरतपुर सांसद संजना जाटव ने रविवार सुबह भरतपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमित भारती से निर्माण सामग्री में गीली डस्ट देखकर सवाल किया, “क्या इस डस्ट से लड्डू बनाऊं?” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इतनी हल्की क्वालिटी की सामग्री का उपयोग होगा, तो निर्माण ज्यादा दिन नहीं टिकेगा।
निर्माण सामग्री की जांच के आदेश
सांसद जाटव ने निर्माण के लिए लाई गई बारीक गिट्टियों की भी जांच की और अधिकारियों पर केवल फॉर्मेलिटी निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में उपयोग की जा रही सामग्री की उचित जांच की जाए ताकि टिकाऊ निर्माण सुनिश्चित हो सके।
स्टेशन पर बच्चों की भीख मांगने पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान सांसद स्टेशन मैनेजर डीसी मीणा के कार्यालय भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों के सामने बच्चों का भीख मांगना शहर की छवि खराब करता है। इसे रोकने के लिए उन्होंने एक विशेष कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
खाने और सफाई व्यवस्था पर सवाल
सांसद ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेंडर्स को तय ड्रेस कोड में रहना चाहिए और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के बाद सांसद संजना जाटव दिल्ली के लिए रवाना हो गईं, लेकिन अधिकारियों को स्टेशन की कमियों को जल्द से जल्द सुधारने का सख्त निर्देश देकर गईं।