नेपाल प्लेन क्रैश: सेना का बयान- स्पॉट से कोई जिंदा नहीं मिला, आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक

Front-Page International National

New Delhi : नेपाल के पोखरा में रविवार को क्रैश हुए विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर की मौत हो गई। रविवार सुबह हुए इस हादसे के बाद सेना, पुलिस, आपदा विभाग के अधिकारियों ने कास्की जिले के पोखरा में सेती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। रविवार शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 68 यात्रियों के शव बरामद किए गए। आज सुबह फिर से यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले नेपाली आर्मी के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि हादसे के बाद क्रैश साइट से किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका। आर्मी के इस बयान के आधार पर कहा जा रहा है कि इस हादसे में प्लेन में सवार 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सहित सभी 72 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में भारत के पांच नागरिकों की भी मौत हुई है। जिसमें चार यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक शख्स बिहार का है।

प्लेन क्रैश और उसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान सुबह करीब 10.30 बजे नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य शामिल थे।

येती एयरलाइंस के मुताबिक, विमान पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यात्रियों में तीन शिशु, तीन बच्चे और 62 वयस्क शामिल थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, मृतक यात्रियों में 53 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई और अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *