चैंपियंस ट्रॉफी 2025:पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया

Champions Trophy 2025 Sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में मेजबान और गत विजेता पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन न्यूजीलैंड ने 320/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया

विल यंग (107) और टॉम लैथम (126) ने शानदार शतक जमाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 2 विकेट, जबकि अबरार अहमद और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट लिया।

321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई। खुशदिल शाह (69) और बाबर आजम (64) के अर्धशतकों के बावजूद टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। सलमान अली आगा ने 42 और फखर जमान ने 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट, जबकि मैट हेनरी ने 2 विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की दमदार शुरुआत की, जबकि पाकिस्तान को अब टूर्नामेंट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।