अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (बुधवार) ‘भारत बंद’ कर रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस, बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन किया हैं।
जयपुर में भारत बंद का असर देखने को मिला। शहर में कई बाजार आज बंद नजर आए। बस और टैक्सी सेवा भी बंद के दौरान बाधित नजर आई। शहर में लो फ्लोर बसों का संचालन भी बंद कर दिया है।
जेसीटीएसएल की ओर से लो-फ्लोर बसों को नजदीकी थानों में खड़ी करने एवं आगार के पास वाली गाड़ियों को डिपो बुलाया गया। सिंधी कैंप बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज का संचालन सुबह 5 बजे से बंद है। ऐसे में जो यात्री यहां यात्रा करने के लिए पहुंचे हुए हैं, वे बसों का संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं शहर में अलग-अलग जगह रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।
25 टोलियां करा रही बाजार बंद
जयपुर में 25 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें अपने-अपने इलाके में टोलियों में रैली निकाल रही है। ये बाजर बाजारों को बंद करवा रही हैं। बंद के समर्थन में बड़ी रैली रामनिवास बाग से शुरू हुई, जो चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एमआई रोड होते हुए रामनिवास बाग में आकर खत्म होगी। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
स्कूल-कॉलेज बंद
जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों के साथ समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी जिससे आज स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहे। कोटा में निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद रखने का ऐलान किया था जिससे वें भी बंद नजर आए।। कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया। किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को सभी जिलों में तैनाती है।
कांग्रेस ने बंद को दिया समर्थन
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता इस लड़ाई में साथ है। बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने कहा- जिस प्रकार भाजपा की मानसिकता है, वह संविधान को कमजोर करने की, आरक्षण को कमजोर करने की है। कांग्रेस के बंद का समर्थन करने के सवाल पर जूली ने कहा कि अंतिम निर्णय अध्यक्ष करेंगे, लेकिन जहां भी मांग संविधान की है तो पीछे हटने वाले नहीं है, कांग्रेस के कार्यकर्ता इस लड़ाई में साथ रहेगा। आज सुप्रीम कोर्ट कोई बात कह रहा है, उसके लिए कोई नीति ये लोग तय नहीं कर रहे हैं।
जयपुर बंद के लिए समिति ने 25 टीमें बनाईं
अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने भी बंद को राजस्थान में समर्थन दिया है। जयपुर बंद के लिए समिति ने 25 टीमें बनाई हैं, जो बाजार बंद कराएगी। बंद समर्थकों की ओर से रैली भी निकाली जाएगी। हालांकि अभी तक बंद को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति है।
संयोजक अनिल गोठवाल बोले -हिंसा का समर्थन नहीं करते
अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अनिल गोठवाल ने बताया- बंद को शांतिपूर्वक सफल बनाया जाएगा। समिति किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करती है। आंदोलन के बारे में सोशल मीडिया पर जाे कुछ चल रहा है, उसका हम समर्थन नहीं करते।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कहा कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
बीजू जॉर्ज जोसफ बोले- उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस तुरंत लेगी एक्शन
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भारत बंद को लेकर कहा है, जयपुर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है। किसी भी तरीके के उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। किसी भी स्थिति में उपद्रव तोड़फोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के सभी चौराहे और जुलूस वाले रास्तों पर पुलिस विशेष निगरानी रखे हुई है। शांति भंग करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।