सीएम गहलोत के खिलाफ जनहित याचिका दायर,न्यायपालिका पर बयान बाजी करने का आरोप,सीएम ने बदले बयान,अगले सप्ताह होगी सुनवाई

Jaipur

जयपुर:-न्यायपालिका पर बयानबाजी करने को लेकर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है। दायर याचिका पर हाईकोर्ट की खंडपीठ अगले सप्ताह सुनवाई करेगी। 

सीएम गहलोत ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर होने के बाद अपने बयानों  को लेकर यू-टर्न कर लिया है उन्होंने ट्वीट जारी कर कहा कि मैंने ज्यूडिशियरी के करप्शन को लेकर जो कहा वो मेरी निजी राय नहीं हैं। मैंने हमेशा ज्यूडिशियरी का सम्मान और उस पर विश्वास किया है। समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट के अनेकों रिटायर्ड न्यायाधीशों व रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीशों तक ने ज्यूडिशियरी में भ्रष्टाचार पर टिप्पणयां की हैं  और उस पर चिंता व्यक्त की है।  

सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा न्यायपालिका पर इतना विश्वास है कि मुख्यमंत्री के रूप में जजों की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट कॉलेजियम के जो नाम हमारे पास टिप्पणी के लिए आते हैं, मैंने उन पर भी कभी कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है।  उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि हर नागरिक को न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए और ज्यूडिशियरी पर विश्वास करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।