PM ने लाल किला पर 10वीं बार तिरंगा फहराया:कहा- देश मणिपुर के साथ है,हिंसा दुखद,शांति से ही समस्या का हल निकलता है

Front-Page National

नई दिल्ली:-देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वालों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर पर कहा कि मेरे प्यारे परिवार जनों पिछले कुछ दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला। संविधान के साथ खिलवाड़ हुआ। देश मणिपुर के लोगों के लोगों के साथ है। शांति से समाधान का रास्ता निकलेगा। हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।’

उन्होंने सुबह 6 बजकर एक मिनट पर सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को बधाई दी। PM ने लिखा- आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!

पीएम हर बार की तरह इस बार भी लाल की प्राचीर से किसी बड़ी योजना की घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस साल इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर किसान-मछुआरों समेत 1800 खास मेहमानों को दिल्ली बुलाया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में अमेरिकी सांसद रो खन्ना (भारतवंशी) और माइकल वाल्ट्ज भी खासतौर पर मौजूद रहेंगे।

इस बार 15 अगस्त कार्यक्रम की थीम है- देश पहले, हमेशा पहले (नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट)। सुरक्षा के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

कई सरपंच, सेंट्रल विस्टा के श्रम योगी और कपल्स भी शामिल होंगे
इस बार कार्यक्रम में देशभर से 1800 विशेष अतिथियों को भी बुलाया गया है। ये सभी अपनी पत्नियों के साथ शामिल होंगे। इसमें 400 सरपंच, 250 लोग किसानों के लिए सामान बनाने वाले संगठन से, 50-50 लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जबकि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से 50 श्रम योगी रहेंगे।

साथ ही कार्यक्रम में खादी वर्कर्स, सीमाओं पर रोड बनाने वाले, अमृत सरोवर बनाने वाले, प्राइमरी स्कूल टीचर्स, नर्स और मछुआरे भी शामिल होंगे। हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 75 कपल्स को उनके पारंपरिक परिधान में बुलाया गया है।

मोदी ने एक साल में दो बार लाल किले पर झंडा फहराया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर एक साल में दो बार तिरंगा फहराकर इतिहास रचा था। 2018 में आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मोदी ने साल में दूसरी बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था।

इन 12 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए
सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार के मद्देनजर दिल्ली की 12 लोकेशंस पर सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए हैं। ये है- नेशनल वॉर मेमोरियल, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा।

15 अगस्त को लाल किले पर ऐसा रहेगा मोदी का कार्यक्रम

  • लाल किले पर पीएम मोदी की अगवानी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने करेंगे।
  • रक्षा सचिव पीएम को दिल्ली क्षेत्र जनरल कमांडर ऑफिसर (जीओसी) ले. जनरल धीरज सेठ से मिलाएंगे।
  • इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी सेठ मोदी को सेल्यूटिंग बेस तक ले जाएंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
  • गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मोदी लाल किले की प्राचीर पर जाएंगे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, नेवी चीफ एडमिरल हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी उनका स्वागत करेंगे।
  • दिल्ली क्षेत्र के जीओसी धीरज सेठ लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी के झंडा फहराने के दौरान उनके साथ रहेंगे। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

PM और लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार जवान तैनात

  • 15 अगस्त पर लाल किले में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर लाल किला की सुरक्षा की जिम्मेदारी कई लेयर में विभिन्न एजेंसियों को दी गई है। इनमें एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री के रूट से लाल किले तक 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सिर्फ लाल किले के पास ही करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। 1 हजार से ज्यादा हाईटेक CCTV कैमरे लाल किले और उसके आसपास लगाए गए हैं।
  • निगरानी के लिए कई मचान और मोर्चे बनाए गए हैं, जबकि लाल किले के पास किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर पाबंदी है।

फेस रिकग्निशन सिस्टम से होगी संदिग्धों की पहचान

  • सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर और सख्त बनाने के उद्देश्य से पहली बार इजराइली सॉफ्टवेयर युक्त कैमरों से संदिग्धों पर नजर रहेगी।
  • इजराइली सॉफ्टवेयर वाले ऑटोमेटिक फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरसी) से लैस कैमरों के जरिए लाल किले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
  • लाल किले के एंट्री और एग्जिट गेट समेत कुल 550 जगहों पर फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए हैं।