जल्द जनता के लिए खुलेगी PM मोदी गैलरी,मां हीराबेन को समर्पित होगा एक हिस्सा

Front-Page National

नई दिल्ली:-नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित आगामी गैलरी को मार्च के अंत में जनता के लिए खोला जाएगा। गैलरी का एक हिस्सा पीएम मोदी के उनकी मां हीराबेन के साथ संबंधों को भी समर्पित होगा।

राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी एक गैलरी जोड़ी गई है। बहुत जल्द इसको आम लोगों के लिए खोला जाएगा। माना जा रहा है कि अगले महीने यानी मार्च के अंत खुल जाएगा। प्रधानमंत्री संग्रहालय के लिए नोडल एजेंसी, नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। इस गैलरी में नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बचपन के कुछ व्यक्तिगत अनुभवों का भी प्रदर्शित देखने को मिलेगा। गैलरी का एक हिस्सा पीएम नरेंद्र मोदी के उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ संबंधों और उनकी शिक्षाओं को भी समर्पित होगा। गैलरी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर प्रधान मंत्री का ध्यान, उनका आधुनिक स्वभाव और गरीबी उन्मूलन और विकास के लिए उनके प्रयासों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

मोदी गैलरी में नीतिगत निर्णयों और कई परियोजनाओं का होगा दीदार


प्रधानमंत्री म्यूजियम गैलरी के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान प्रमुख नीतिगत निर्णयों और कई पालतू परियोजनाओं के बारे में बताया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने कुछ उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि उज्ज्वला योजना के बारे में पीएम मोदी की दृष्टि और हजारों ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर की पेशकश उनकी मां को मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते देखने के उनके अनुभव से आई थी। इसके अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के साथ उचित बिजली आपूर्ति से संबंधित उनके बचपन के अनुभव को दर्शाया जाएगा।

मां हीराबेन के लिए होगा विशेष सेक्शन


बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के साथ गैलरी में मां हीराबेन के लिए विशेष हिस्सा समर्पित होगा। इसके में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के साथ संबंधों को प्रदर्षित किया जाएगा। गैलरी में दिखाया जाएगा कि मां की शिक्षाओं ने कैसे पीएम मोदी के जीवन को निर्देशित किया। बता दें कि बीते दिसंबर को उनकी मां का निधन हो गया था।

जानिए क्या-क्या होगा खास

पीएम मोदी से जुड़ा कंटेंट कहां- कहां से जुटाया जा रहा है। इसको लेकर सभी के मन में यह ख्याल आ रहा है। उनके जीवन केंद्रित तस्वीरें, समाचार क्लिपिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो क्लिप, दस्तावेज और अन्य बहुत से कंटेंट गुजरात से प्राप्त की जा रही हैं। गुजरात में सीएम के रूप में उनके कई कार्यकाल के दौरान के कुछ कंटेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय (दूरदर्शन) से और बाहरी जगहों से भी मंगाई जा रही हैं। इसके अलावा उनके परिवार से संपर्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *