पीएम मोदी ने किया जम्मू-कश्मीर में ज़ेड मोड़ टनल का उद्घाटन

Front-Page National


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाइवे पर बनी 6.4 किमी लंबी ज़ेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। यह डबल लेन टनल बर्फबारी के दौरान भी सोनमर्ग को सालभर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। पीएम ने इसे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की पुरानी मांग पूरी होने का दिन बताया।

टनल से सफर का समय 1 घंटे से घटकर 15 मिनट होगा। पीएम ने टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर इसे क्षेत्रीय समृद्धि का प्रतीक बताया। 2028 तक जुड़ने वाली ज़ोजिला टनल इसे एशिया की सबसे लंबी टनल बनाएगी।