राजस्थान पुरुष टीम ने सीनियर बीच नेशनल हैंडबॉल में कांस्य पदक जीता

Rajasthan Sports

गुवाहाटी (असम) में आयोजित चार दिवसीय सीनियर बीच नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान ने उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में गुजरात चैंपियन बना, जबकि सर्विसेज़ दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ ने खिताब जीता, केरल दूसरे स्थान पर और हरियाणा व असम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।

राजस्थान का प्रदर्शन:
राजस्थान पुरुष टीम ने लीग मुकाबलों में तेलंगाना, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश को 2-0 से हराया। हालांकि, बिहार से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को 2-0 से मात दी, लेकिन सेमीफाइनल में गुजरात से 2-1 से हार गई।

टीम के सदस्य:
राजस्थान टीम में कप्तान रविंद्र पाल सिंह सैनी (राजस्थान पुलिस) के साथ लोकेंद्र सिंह हाड़ा (बूंदी), रोहिताश (राजस्थान पुलिस), प्रिंस सहारण, विक्रम (श्रीगंगानगर), राजकुमार, मनीष लील (जयपुर), रुद्र प्रताप सिंह सिसोदिया (भीलवाड़ा), नितिन बंजारा (अजमेर), और हर्ष आचार्य (बांसवाड़ा) शामिल थे।

राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की और इसे राज्य के लिए गौरव का पल बताया।