श्रद्धा मर्डर केसः पुलिस को गुमराह कर रहा आफताब, आज साकेत कोर्ट में होगी पेशी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Front-Page Trending

New Delhi : लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को बेरहमी से ठिकाने लगाने वाले आफताब पूनावाला को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली पुलिस उसे फिर से कस्टडी में लेने की मांग कर सकती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब जांच टीम को गुमराह कर रहा है। कई सवालों के जवाब में वो पुलिस को उलझा रहा है। इस कारण उसे फिर से कस्टडी पर लिया जाएगा।

दूसरी ओर बुधवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन दे दी थी। अब पुलिस नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटी है। पुलिस का दावा है कि आफताब लगातार इस जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। वह श्रद्धा के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल हथियार को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है। ऐसे में पुलिस इस चर्चित मर्डर केस की जांच पूरी करने के लिए आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करेगी।

फ्लैट से मिले खून के धब्बों के सैंपल जांच को भेजा


दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब की निशानदेही पर अभी वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फोन, वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करनी है, जिसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है। इधर आफताब के दिल्लीवाले फ्लैट पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट के किचन में खून के धब्बे मिलने की पुष्टि की। जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि धब्बे किसके हैं।

हालांकि पुलिस ने बताया कि जिस फ्रिज में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े रखे गए उसे पहले ही केमिकल से साफ करा दिया गया था। इसके साथ पुलिस लगातार आफताब के घर के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। इधर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आफताब के फ्लैट से एक डॉक्टर का पर्चा भी हाथ लगा है। इसके बाद पुलिस आफताब को लेकर महरौली में डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची थी। तब डॉक्टर ने आफताब की पहचान और इलाज की बात बताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *