राजस्थान:निजी स्कूल अब 5 साल तक नहीं बदल सकेंगे यूनिफॉर्म,शिक्षा मंत्री ने जारी की नई गाइडलाइन

Jaipur Rajasthan

राजस्थान में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है और इसी के साथ शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं कि अब कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी स्कूल यूनिफॉर्म को पांच वर्षों तक नहीं बदल सकेगा।

इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन अब छात्रों और अभिभावकों पर किसी खास दुकान या स्थान से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव नहीं डाल सकेगा। यदि कोई स्कूल इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों के बाद आया फैसला
हाल के दिनों में कई अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी कि निजी स्कूल प्रबंधन यूनिफॉर्म और किताबें मनमाने दामों पर बेचने का दबाव बना रहे हैं, जबकि वही सामान खुले बाजार में सस्ते दामों पर उपलब्ध है। इन शिकायतों के आधार पर शिक्षा मंत्री ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है।

‘बच्चों और अभिभावकों पर न बने दबाव’ – शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है और यह सुनिश्चित किया जाना ज़रूरी है कि बच्चों और उनके अभिभावकों पर किसी तरह का आर्थिक या मानसिक दबाव न बने। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत सीधे मंत्री तक पहुंचाई जा सकती है
मदन दिलावर ने यह भी कहा कि अगर किसी स्कूल में गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है तो छात्र, अभिभावक या अन्य इच्छुक व्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों या सीधे शिक्षा मंत्री से भी शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

राज्य सरकार के इस कदम को शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और अभिभावकों को राहत देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।