दिल्ली:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी की 600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं, द्वारका में सीबीएसई कार्यालय और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
झुग्गीवासियों को मिले फ्लैट्स
अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट प्रोजेक्ट के तहत 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले इन परिवारों को अब पक्के घर मिलेंगे। प्रत्येक फ्लैट की लागत लगभग 25 लाख रुपये है, लेकिन लाभार्थियों को केवल 1.42 लाख रुपये और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीन बड़ी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें सूरजमल विहार, द्वारका और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अकादमिक ब्लॉक और वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है।
सावरकर कॉलेज पर विवाद
कांग्रेस ने वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज बनने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस की छात्र इकाई और सांसद प्रमोद तिवारी ने कॉलेज का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की। वहीं, भाजपा नेताओं ने सावरकर को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कांग्रेस के विरोध को खारिज कर दिया।
सीबीएसई ऑफिस और पुनर्विकास परियोजनाएं
द्वारका में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई ऑफिस का उद्घाटन किया, जिसे 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस भवन को पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया गया है और इसे हरित भवन परिषद की प्लेटिनम रेटिंग मिली है।
साथ ही नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। सरोजिनी नगर में 28 टावर बनाए गए हैं, जिनमें 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं।
आम आदमी पार्टी पर निशाना
प्रधानमंत्री ने झुग्गीवासियों को पक्के घर देने की योजना को गरीबों के जीवन में बदलाव की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की शुरुआत है।
दिल्ली चुनाव की तैयारी
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछली बार 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी।
प्रधानमंत्री ने देश के विकास और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए इन परियोजनाओं को एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह दशक नई संभावनाओं का दौर है।