नई दिल्ली:-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में 14 मिनट की एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें कहा- अडाणी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया है। आज महंगी बिजली के पीछे अडाणी हैं। उन्होंने जनता की जेब से पैसे लूटे हैं। इन आरोपों में BJP सरकार को घेरते हुए राहुल बोले- अडाणी में ऐसा क्या है जो सरकार उनकी जांच नहीं कराती है। उन्हें जो चाहिए होता है, वो मिल जाता है। उनके पीछे किसकी शक्ति है।
राहुल के पांच आरोप…
1. इंडोनेशिया से कोयला भारत आते दोगुना महंगा हो जाता है
राहुल ने अडाणी पर आरोप लगाते हुए एक न्यूज आर्टिकल भी दिखाया। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत आता है, तब तक इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है।
2. भारत में बिजली के दाम बढ़ाए गए, गरीब का पैसा अडाणी की जेब में गया
कोयले के दाम को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया। जिसके चलते भारत में बिजली महंगी हो गई। कर्नाटक में कांग्रेस ने बिजली सब्सिडी दी है। मध्यप्रदेश में देने जा रहे हैं। आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है उसका पैसा सीधे आपकी जेब से अडाणी की जेब में जा रहा है। इस तरह से अडाणी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है।
3. विदेशी अखबार के पास डॉक्यूमेंट्स, SEBI को मिल नहीं रहे
राहुल ने जांच एजेंसी SEBI पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सेबी ने सरकार को कहा- हमें डॉक्यूमेंट्स नहीं मिल रहे हैं। अजीब बात है फाइनेंशियल टाइम्स के पास प्रूफ है। जांच एजेंसी के पास नहीं। साफ पता चलता है बड़े पद पर बैठे लोगों से कहीं न कहीं संरक्षण मिला है।
4. अडाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, PM चुप क्यों
राहुल ने आगे कहा- भारत के प्रधानमंत्री की सहमति के बिना ऐसा नहीं हो सकता। इन सज्जन (अडाणी) के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? प्रधानमंत्री इस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते?
5. गरीब का मामला लेकिन इंडियन मीडिया को कोई इंट्रेस्ट नहीं
राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया से भी सवाल पूछते हुए कहा- रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती। बिजली का मामला है, गरीब का मामला है, चोरी का मामला है लेकिन इंडियन मीडिया को इसमें इंट्रेस्ट नहीं।
भाजपा बोली- भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट परिवार है। राहुल और सोनिया दोनों भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं। इस पर राहुल बात नहीं करेंगे। नेशनल हेराल्ड घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार पर बात नहीं करेंगे, क्योंकि भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है।
अडाणी-पवार मुलाकात पर राहुल बोले- वो पीएम नहीं
INDIA गठबंधन में शामिल शरद पवार ने 23 सितंबर को गौतम अडाणी से मुलाकात की थी। इसको लेकर राहुल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- नहीं, मैं शरद पवार से सवाल नहीं कर सकता। वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं। अडाणी को नरेंद्र मोदी बचा रहे हैं इसीलिए सवाल भी मोदी से पूछ रहा हूं।
इससे पहले जून में भी अडाणी पवार के घर गए थे। पवार और अडाणी के बीच रिश्ता करीब दो दशक पुराना है। 2015 में प्रकाशित अपनी मराठी आत्मकथा लोक भूलभुलैया संगति में पवार ने अडाणी की प्रशंसा की थी जो उस समय कोल बिजनेस में कदम रख रहे थे।