राहुल बोले-NEET पर चर्चा करवाएं PM:राज्यसभा में पूर्व PM देवेगौड़ा की अपील-NEET बड़ा मामला,विपक्ष देश के हालात समझे

Front-Page National Politics Youth

संसद सत्र का शुक्रवार (28 जून) को पांचवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरुआत हुई। लेकिन कार्यवाही शुरू होने के 15 मिनट में ही सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

हालांकि, कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा कर दिया। जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता।

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने की। लेकिन विपक्ष ने यहां भी NEET मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि NEET पेपर लीक पर जांच चल रही है। यह बड़ा मामला है। लेकिन विपक्ष को देश के हालात समझने चाहिए।

उधर, संसद में जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम से रिक्वेस्ट करता हूं कि NEET मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करें। देश के युवा घबराए हुए हैं। उन्हें नहीं पता क्या होने वाला है। संसद से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनकी चिंताओं को लेकर एक साथ हैं।

24 जून से शुरू हुआ सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्जा का जवाब दे सकते हैं।